Subscribe Us

Breaking News

10 मार्च से योग शिविर लगाने का लिया गया निर्णय

 


लोहरदगा : पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जिला लोहरदगा के तत्वावधान में स्थानीय सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में जिला कार्यकारिणी की  बैठक जिला प्रभारी एवं मुख्य योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आगामी दस मार्च से होने वाले योग शिविर की तैयारियों को लेकर एवं संगठनात्मक विषय पर चर्चा की गई. जिला प्रभारी ने बताया गया कि इस योग शिविर में 2011 में  हुए आतंकवादी हमले में कई गोलियाँ लगने के बावजूद जान की बाजी लगाकर देश की एवं नागरिकों की रक्षा करने में  सफल कमांडो प्रवीण कुमार अपनी उपस्थिति से लोहरदगा वासियों को प्रेरित करेंगे. इन्हें आयरन मैन का भी खिताब मिला है. जिला प्रभारी ने विशेषकर युवाओं को अवश्य योग शिविर में भाग लेने को कहा है। बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अभय भारती, शिक्षिका किरण देवी, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रजापति,रविशंकर जी, बंशी साहू, रामसुभग राय, विनय कुमार, सतीश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

No comments