Subscribe Us

Breaking News

भारत सरकार द्वारा परीक्षा पर्व हेतु परीक्षा पर चर्चा, 6.0 कार्यक्रम का आयोजन



लोहरदगा : झारखंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार द्वारा  परीक्षा पर्व हेतु माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा, 6.0 कार्यक्रम का वृहद रूप से कार्यशाला का आयोजन की गई। कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एनसीपीसीआर के रिसोर्स पर्सन संजय कुमार मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपरूपा पॉल चौधरी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अम्बुज्य कुमार पांडेय, अशोक पांडेय,विश्वदीपक झा और सपना सिंह द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया। एनसीपीसीआर,भारत सरकार के रिसोर्स पर्सन ने कहा कि एनसीपीसीआर के माध्यम से हम सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर बच्चों को परीक्षा के संबंध में जो परेशानियां नजर आती है उनका समाधान कैसे किया जाय। उक्त संबंध में उनके सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं से समाधान कैसे प्राप्त किया जाय कि जानकारी दी गई. उपायुक्त लोहरदगा ने कहा कि छात्र परीक्षा को बोझ के रूप में लेते हैं। उन्हें उन सारी चीजों को कम करने के लिए अपने आसपास के चीजों को मिनिमाइज करने की आवश्यकता है। माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा शुरू की गई यह कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार हो ताकि छात्रों में परीक्षा का डर नहीं हो और निर्भीकता के साथ परीक्षा दे सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा ने कहा कि इस तरह की परिचर्चा का आयोजन भारत सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। झारखंड राज्य के सभी जिलों में से लोहरदगा जिले में यह पहला कार्यक्रम है। इसके बाद शेष जिलों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लोहरदगा जिले से यह कार्यक्रम शुरुआत की जा रही है और यहां से शुरुआत होकर के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। पूरे देश के 220 जिलों में  यह कार्यक्रम चिन्हित किया गया है।  माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा विगत दिनों परीक्षा पे चर्चा 6.0 का आयोजन पूरे देश मे किया गया था उसका वीडियो भी सभी उपस्थित लोगों को अवलोकित कराया गया और वीडियो के अवलोकन के दौरान जो जो कठिन बिंदु थे। उन कठिन बिंदुओं पर श्री संजय कुमार मिश्रा रिसोर्स पर्सन एनसीपीसीआर के द्वारा व्यापक परिचर्चा की गई। इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के बीईईओ, बीपीओ, शिक्षकों सहभागिता रही। साथ ही सभी प्रखंडों के चिन्हित विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, माता समिति की सदस्य सहित जिला के शिक्षा विभाग से कर्मी और पदाधिकारी उपस्थित हुए.

No comments