लोहरदगा: शहर के पुराना शुकबाजार अजय पार्क के समीप नवनिर्मित सिद्धि विनायक हनुमान मंदिर में हनुमानजी व विश्वकर्मा भगवान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चौथे दिन सोमवार को वेदी विसर्जन पुस्पाजंलि व शांति जलग्रहण के साथ समाप्ति की गयी। पुरोहित जयशंकर मिश्र ने यजमान सरोज प्रजापति पत्नी सरिता देवी दीपक अग्रवाल पत्नी पिकी अग्रवाल महेन्द्र प्रजापति पत्नी यशोदा देवी विनय शर्मा पत्नी जयंती देवी व रविशंकर शर्मा पत्नी नीलम शर्मा के साथ विधिवत पूजन आरती कराया तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।मौके पर पुरोहित जयशंकर मिश्र ने कहा कि परमात्मा की भक्ति से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। अतः हर मनुष्य को अपने जीवन काल में यज्ञ तप और अच्हे कर्म करना चाहिए। इधर भक्तों में खासा उत्साह देखा गया साथ ही जमकर आतिशबाजी व झुमतें नजर आये। वहीं दुसरी और सोमवार को भी महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन होता रहा। मंदिर समिति के अध्यक्ष सरोज प्रजापति सचिव कुलदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि 13 फरवरी संध्या को धनबाद रांची की टीम द्वारा भजन जागरण कार्यक्रम नगर भवन में होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र प्रजापति अजय प्रजापति इंद्र प्रजापति प्रमोद प्रजापति अभिशेक शर्मा विनोद प्रसाद कुलदीप प्रजापति गुडू गुप्ता दीपक गुप्ता आनंद साव नवल अग्रवाल शिव प्रजापति आशीष गुप्ता सूरज गुप्ता मनोहर गुप्ता प्रदीप कुमार कुलदीप गुप्ता विवेक शर्मा राहूल प्रजापति अभिषेक शर्मा मोहन शर्मा राजु गुप्ता मनू कनू का योगदान रहा।
Home
/
Unlabelled
/
पुराना शुकबाजार के समीप नवनिर्मित सिद्धि विनायक हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने पर की आतिशबाजी
पुराना शुकबाजार के समीप नवनिर्मित सिद्धि विनायक हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने पर की आतिशबाजी
पुराना शुकबाजार के समीप नवनिर्मित सिद्धि विनायक हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने पर की आतिशबाजी
Reviewed by M भारत 24 news live
on
February 12, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment