कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भगवान काे लगाया जयकारे
लोहरदगा : शहर के पुराना शुक्र बाजार अजय पार्क के समीप नवनिर्मित हनुमान जी एवं विश्वकर्मा भगवान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 9 फरवरी को सिठियाें कोयल तट से भव्य कलश यात्रा निकाला गया इस कलश यात्रा में 1501 श्रद्धालुओं महिलाएं किशोरियाें एवं सनातन लोगों ने भाग लिया इस दौरान आचार्य जयशंकर मिश्र चंद्रशेखर मिश्र आदि ने कलश का संकल्प कराया इसके बाद यात्रा शुरू हुई जो सेरेंगहातू, बीएस कॉलेज रोड, सोबरनटोली एवं बरवा टोली चौक शुक्र बाजार अजय पार्क होते हुए श्री सिद्धि विनायक हनुमान मंदिर परिसर पहुंची जहां कलश स्थापित की गई इस क्रम में भक्त ने हनुमान एवं विश्वकर्मा भगवान के गगन भेदी जयकारे से पूरा वातावरण गुजिंयामान हो गई कलश यात्रा के क्रम में सेरेंगहातु बरवाटोली मंदिर आदि जगहों पर भक्तों का स्वागत किया गया आचार्य जयशंकर मिश्र चंद्रशेखर मिश्र पंकज मिश्र परमानंद मिश्र गोपाल मिश्रा द्वारा यजमान सरोज प्रजापति पत्नी सरिता देवी दीपक अग्रवाल पिंकी अग्रवाल महेंद्र प्रजापति यशोदा देवी विनय शर्मा पत्नी जयंती देवी रवि शंकर शर्मा पत्नी नीलम शर्मा के साथ द्वार पूजन मंडप प्रवेश ब्राह्मण वरण बेदी स्थापना सर्व देव पूजन हवन आरती एवं पुष्पांजलि पूजन कराया गया साथ ही संध्या में आरती किया गया इस इस क्रम में आचार्य जयशंकर मिश्र ने भक्तों को बताया कि विश्व कल्याण हेतु कलश यात्रा होता है कलश यात्रा का फल भक्त जितना पद कलश लेकर चलते हैं उतना अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है बेदी स्थापना सर्व देव पूजन से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है मौके पर प्रसाद एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ उत्साह देखा गया आसपास के क्षेत्र भक्ति में डूबा रहा वही मंदिर को फूलों, विद्युत सज्जा फाटक से आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था साथ ही पूरे क्षेत्र में झंडा, पट से पाट दिया गया था मौके पर अध्यक्ष सरोज प्रजापति, दीपक अग्रवाल, महेंद्र प्रजापति, अजय प्रजापति, दुर्गा प्रजापति, विनोद प्रसाद, कुलदीप, राहुल कुमार, पप्पू, कन्नू, विनय शर्मा, नवल अग्रवाल, रमेश साहू, नागेंद्र प्रजापति, मृत्युंजय मधुप, प्रदीप गुप्ता, अभिषेक शर्मा, राहुल प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, दिनेश प्रजापति, किरण देवी, ऋषिका प्रजापति, समेत हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। बेदी 10 फरवरी को बेदी पूजन सर्वदेव पूजन सभी देवी विग्रहाें का जला धिवास फलाघिवास हवन आरती पुष्पांजलि एवं संध्या आरती होगी।
No comments
Post a Comment