लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी सह दैनिक हिंदी अखबार राष्ट्रीय नवीन मेल के ब्यूरो चीफ पत्रकार अजय सिन्हा का शव लातेहार-डेमू रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूर मिलने पर सनसनी फैल गया। अजय सिन्हा का शव लातेहार-डेमू रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूर बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनो को सौंप दिया है. मृतक पत्रकार के सिर समेत कई अंगो पर चोट के निशान पाये गये थे. इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 2.30 बजे सूचना प्राप्त हुई की लातेहार जिला के राष्ट्रीय नवीन मेल के ब्यूरो चीफ अजय सिन्हा का शव लातेहार एवं डेमु स्टेशन के बीच डाउन लाईन के किनारे पड़ा हुआ है। इस आशय की प्रविष्टि थाना दैनिकी में करते हुए इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम मे ज्ञात हुआ कि इनकी आकस्मिक मृत्यू प्रथम दृष्टया मालगाड़ी ट्रेन संख्या -32849 के सामने अचानक आ जाने से धक्का लगने से हुई है। सत्यापन के क्रम में उक्त मालगाड़ी के चालक से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ये उस ट्रेन को डाउन लाईन पर लेकर जा रहे थे। ट्रेन तेज गति से चल रही थी कि लातेहार और डेमू स्टेशन के बीच डाउन लाईन पर पोल संख्या 214/16 एवं 214/18 के बीच एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के सामने आ गया जिस वजह से उसका रन ओवर हो गया। इसकी सूचना उनके द्वारा अपने कन्ट्रोल को भी दी गई। इधर अजय सिन्हा के आकस्मिक निधन हो जाने से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर सुनील कुमार, रंजीत पाण्डेय, मनीष उपाध्याय, चंद्रप्रकाश सिंह, आशीष टैगोर, राजीव मिश्रा, बद्री प्रसाद, संजीव गुप्ता, संजीव गिरी,संजय तिवारी, नीरज सिन्हा, संजीत पांडेय,बीरेंद्र प्रसाद, योगेश प्रसाद, पंकज प्रसाद, विवेक सिन्हा, उत्कर्ष पांडे, मुकेश सिंह, विभूति नाथ सिंह, रामकुमार राम, संजय प्रजापति, राजेश प्रसाद, विकास तिवारी, राहुल पाण्डेय, रुपेश कुमार, अमित दास, सौरभ कुमार गुप्ता, मनोजदेव दत, रुपेश अग्रवाल, धीरज कुमार, वीरेंद्र प्रसाद समेत जिले व राज्य भर के पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है।
Home
/
Unlabelled
/
रेलवे ट्रैक पर मिला पत्रकार अजय सिन्हा का शव, क्षेत्र में सनसनी, पत्रकार जगत में शोक
रेलवे ट्रैक पर मिला पत्रकार अजय सिन्हा का शव, क्षेत्र में सनसनी, पत्रकार जगत में शोक
रेलवे ट्रैक पर मिला पत्रकार अजय सिन्हा का शव, क्षेत्र में सनसनी, पत्रकार जगत में शोक
Reviewed by M भारत 24 news live
on
February 12, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment