रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लातेहार पुलिस से मांग की है कि वह राष्ट्रीय नवीन मेल के ब्यूरो चीफ अजय सिंह जी की मौत की घटना का उद्भेदन करें। ये हत्या थी या एक्सीडेंट? यह बात साफ होने से संशय के बादल हट जाएंगे। प्रतुल शाहदेव कहा कि जब तक इस घटना से पर्दा नहीं हटेगा, तब तक अफहावों का बाजार गर्म रहेगा जो उचित नहीं है। उन्होंने लातेहार के पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि वह अति शीघ्र मामले की गहराई तक जाकर पूरी घटना को जनता के सामने स्पष्ट करें। प्रतुल ने कहा एक युवा पत्रकार की मौत बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने उपायुक्त से भी आग्रह किया कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार या अपने विशेष अधिकार वाले फंड से मृत पत्रकार के परिजनों की यथा संभव सहायता करें।प्रतुल ने उपायुक्त से यह भी आग्रह किया कि वह मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से भी सहायता की अनुशंसा करें। इस शोक की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार समेत पूरे जिले के लोग मृतक के परिजनों के साथ हैं। प्रतुल ने अजय सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से कामना की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
No comments
Post a Comment