लोहरदगा : भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष मनीष शिखर के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी अमन यादव शामिल थे. बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त प्रत्येक शक्ति केंद्र पर युवा मोर्चा के द्वारा चलाई जाने वाले कार्यक्रम युवा चौपाल के विषय में चर्चा एवं इसकी रूपरेखा तैयार की गई। मौके पर अमन यादव ने कहा कि अब हमारी पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव में उतर चुकी है जिसे देखते हुए युवा मोर्चा को कुछ विशेष जिम्मेदारी दी गई है उसी के अंतर्गत सभी शक्ति केंद्रों पर हम सभी युवा मोर्चा के साथियों को युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित करना है जिसके अंतर्गत हमें लोगों के बीच जाकर अपनी सरकार की योजनाओं का बताना है एवं उनकी समस्याओं को समझना है।जिलाध्यक्ष मनीष शिखर ने कहा कि अब युवा मोर्चा को कमर कसकर चुनाव में बूथ की ओर जाने का समय आ चुका है एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जो युवा चौपाल का कार्यक्रम दिया गया है उसे हम सभी युवा साथी सत प्रतिशत पूरा करेंगे. साथ ही बूथ स्तर पर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक रखेंगे एवम केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों तक युवा मोर्चा पहुंचेगी एवं विकास के नाम पर लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का काम करेगी। साथ ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का काम करेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वाल्मीकि साहू ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री सजल कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सत्यम कुमार,कमलेश कुशवाहा, श्याम वर्मा, जीवन उरांव,विजय महतो, शुभम कुमार,पप्पू पहलवान,पवन प्रजापति, सरजू साहू, गोविंद महतो, बबलू महतो, भारत वर्मा, अनिल कुमार, टीपू खान, मोनू कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment