Subscribe Us

Breaking News

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ़ ईडी की करवाई के विरोध में झामुमो ने निकाला न्याय मार्च

लोहरदगा - भंडरा : प्रखंड के जमगाई पंचायत में गुरुवार को झामुमो का न्याय मार्च निकाला ।  जिसका अग़वाई भंडरा प्रखंड अध्यक्ष परवेज अंसारी ने किया जिसमे मुख्य अथिति के रूप मे जिला उपाध्यक्ष तिवारी उरांव, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव मंसूर अंसारी शामिल हुए। इस मौके पर तिवारी उरांव ने कहा कि ईडी ने भाजपा व केंद्र सरकार के इशारे पर झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन पर साजिश के तहत कार्रवाई की है। इससे कार्यकर्ताओं व जनता में आक्रोश है ।अल्पसंख्यक जिला सचिव मंसूर अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के लोगों के दिल में बसे हैं। उन्होंने कहा जिस तरह से एक सीधे- साधे आंदोलनकारी के बेटे को साजिश के तहत सक्ता हासिल करने के लिए झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई, झारखंड की जनता समझ रही है। न्याय मार्च में वार्ड सदस्य प्रेम उरांव, जल सहिया लालो उराईन, विजय उरांव, प्रेमचंद उरांव, विनोद खाखा, अमित उरांव , चरवा उरांव, विनोद उरांव, महेंद्र उरांव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments