Subscribe Us

Breaking News

सेवा भारती द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन


लोहरदगा: सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे लगातार 87 वां सप्ताह के रविवार को सुबह निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 51 लोगों ने अपने  शुगर,बी.पी.,ऑक्सीजन लेबल, वजन, हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए डॉक्टर से परामर्श भी लिए.  जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाई जाएगी. डॉ कुमुद ने कहा की लोगों के अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए और समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहने चाहिए.   मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, जयप्रकाश शर्मा, संजय चौधरी, सुबोध महतो, मोतीलाल अग्रवाल, अंजलि सर्राफ, शिमला देवी, अशोक कुमार शाह, अतुल सर्राफ, सुकेश महतो, सुनील अग्रवाल सत्यम सर्राफ, सुरेंद्र प्रसाद,दिलीप तमेड़ा, मुकेश अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, वीरेंद्र उरांव,प्रदीप कुमार, गणेश महतो, मनमोहन प्रसाद, अजय अग्रवाल,सोनिया पोद्दार, मीना देवी, डोमन चंद्र कर्मकार, सुंदर देवी, मनोज अग्रवाल, नवनीत गौर, चंपा देवी, किशोर अग्रवाल, बीना देवी, मुन्नी देवी, प्रभु दयाल साहू, रमेश शर्मा, मोतीलाल, सुशील अग्रवाल, सुधा बर्मन, दुर्गेश नंदनी शर्मा, स्नेहा शर्मा, उदय कास्यंकार आदि थे!

No comments