रांची/ रातू : प्रखंड स्थित साक्षी मिशन स्कूल में विद्यार्थियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. स्कूल की प्राचार्या रूप पाठक ने कहा की बसंत पंचमी विद्या की अधिष्ठातृ देवी सरस्वती माँ का जन्म दिवस भी है। इसलिए इस दिन सरस्वती पूजन का विधान है। ज्ञान की गहनता और उच्चता का सम्यक् परिचय इसी से प्राप्त होता है। पुस्तकधारिणी वीणावादिनी माँ सरस्वती की यह देन है कि वे जीवन के रहस्यों को समझने की सूक्ष्म दृष्टि प्रदान कर ज्ञान लोक से सम्पूर्ण विश्व को आलोकित करती हैं। इसीलिए सरस्वती पूजा 'तमसो मा ज्योतिर्गमय' के आदर्श पर चलने की प्रेरणा देती है। प्राचीन काल में वेद अध्ययन का सत्र श्रावणी पूर्णिमा से आरम्भ होकर इसी तिथि को समाप्त होता था। इस दिन विद्याभ्यास के लिए मंगल दिन मानकर विद्या ज्ञान का आरंभ होता है। माँ शारदा की कृपा एवं आशीर्वाद के लिए 'सरस्वती पूजन' अवश्य होता रहा है। मौके पर अर्चना कुमारी, साक्षी कुमारी, आयुष कुमार, आयुषी कुमारी, कर्ण महतो, अंश गोप, पीहू कुमारी, सोहानी कुमारी, हर्ष आदि उपस्थित थे..
सरस्वती पूजा में साक्षी मिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने मचाया धूम
सरस्वती पूजा में साक्षी मिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने मचाया धूम
Reviewed by M भारत 24 news live
on
February 15, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post Comment
No comments
Post a Comment