कुडू - लोहरदग़ा : कुडू के हमीद नगर स्थित संत विनोवा भावे खेल स्टेडियम में मंगलवार को तीसरे तीन दिवसीय शहीद वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उदघाटन हुआ। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष ज़फर खान द्वारा फीता काटकर किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजुमन इस्लामिया कुडू के सदर शमशेर खान, आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष कलीम खान भी उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच जिदो 11 बनाम डीजे क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें डीजे 11 ने की टीम ने हारकर अगले दौर में प्रवेश कर गयी। उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ज़फर खान ने कहा कि गाँव के युवाओं में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं होती है लेकिन दुर्भाग्य वश इन्हें मौका नहीं मिल पाता है। छोटी जगहों में इस तरह का आयोजन करके युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को विखेरने और निखारने का मौका मिलता है। इसके लिए आयोजन समिति के प्रति आभार प्रकट करता हूँ जिनकी इस पहल से यहां के युवा गांव से निकलकर ऊंचाइयों तक पहुँचने का काम करेंगे और जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढे़गे मैं उनके प्रति शुभकामना व्यक्त करता हूँ। आशा करता हूं कि युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ा देने वाले हवालदार वीर अब्दुल हमीद की तरह ही आजके युवा भी देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा रखें खेल के मैदान से लेकर युद्ध के मैदान तक मे हिंदुस्तान का झंडा बुलंद करेंगे। मौके पर फारूक अहमद, ऋषभ कुमार गोलू साबिर अहमद, कनवर लाल खान, रियाज़ अंसारी, सकील अंसारी आजाद खान रोशन कुमार राहुल कुमार बिक्की कुमार टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक सह जेएमएम के जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने बताया कि शहिद हवलदार वीर अब्दुल हमिद की स्मृति में 2022 से प्रतिवर्ष टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 27 से 29 फरवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21हजार रुपए, एक कप और उपविजेता टीम को 12 हजार रुपए, एक कप दिया जायेगा एवं अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे।तीसरे नंबर में पहुंचने वाले टीम को भी पुरस्कार एवं अच्छे बैट्समैन अच्छे कीपर अच्छे बॉलिंग करने वाले खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा
शहीद हवालदार वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
शहीद हवालदार वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
Reviewed by M भारत 24 news live
on
February 29, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment