लोहरदगा : उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला बाल संरक्षण इकाई, लोहरदगा वाघमारे प्रसाद कृष्ण के द्वारा जिला से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना में पंजीकृत दो बालकों के साथ, उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अन्य विषयों पर समीक्षा की गई । उपायुक्त के द्वारा बालकों के कॅरियर संबंधी सुझाव दिए गये जिसमें एसएससी, यूपीएससी, पीएचडी, आर्कियोलॉजी के बारे में बताया गया। साथ ही साथ रिसर्च स्कॉलर, बैंकिंग सेक्टर के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया गया । उपायुक्त द्वारा दोनों बच्चों को प्रेरणात्मक किताब, चॉकलेट, बैडमिंटन, रैकेट खेल सामग्री इत्यादि उपहार स्वरूप दिए गए । मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार एवं संरक्षण पदाधिकारी (संस्थानिक देखरेख), बच्चे और उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment