Subscribe Us

Breaking News

खेल आपसी भाई चारे का प्रतीक : नीरू शांति भगत

लोहरदगा :  नगर क्षेत्र के राहत नगर में रॉक क्रिकेट क्लब की ओर से काँस्को चेम्पियन दो दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी लोहरदगा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी आजसू पार्टी की केंद्रीय महासचिव सह  लोहरदगा विधानसभा के प्रभारी नीरु शांति भगत उपस्थित हुई। इन्होंने अपने सम्बोधन में कही कि  लोहरदगा कमीशनरी में रांची से पहले जिला हुआ करता था किंतु उसके बाद हमारा जिला पिछड़ता ही चला गया. आज के दिन में हमारे लोहरदगा से खेल के क्षेत्र में अत्यधिक पिछड़ा हुआ है दुख के साथ कहना पड़ता है कि हम लोग खेल के  क्षेत्र लोहरदगा से आज तक हम राष्ट्रीय स्तर में एक भी खिलाड़ी नहीं दे पाए हैं. आने वाले दिनों के लिए आप सभी को आशवस्त करती हूं कि आप लोग तन मन लगाकर खेलें ,मेरा प्रयास होगा कि आपके सपनों को पंख देने का काम मैं कर सकूं . आज मैं गर्व से कहती हूं कि लोहरदगा के पूर्व विधायक लोगों के चहेते आदरणीय कमल किशोर भगत जी ने वैसे समय में बूट एवं जर्सी दिया करते थे जब लोग बिना बूट के ही फुटबॉल और क्रिकेट खेला करते थे. आने वाले दिनों में जरूर हमारे लोहरदगा से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेलेंगे, खेल आपसी भाई-चारगी की और प्रतिभा निखारने के लिए खेलना चाहिए। फाइनल मैच के दौरान उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से रिंकू खान,  अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद आदित्य साहू अखिल झारखंड छात्र संघ जिला अध्यक्ष आयुष महतो समाजसेवी कयूम खान दानिश अली राजा आवेश शमीम अंसारी फिरोज अंसारी आदि उपस्थित थे इस मैच में उपविजेता टीम को नगद राशि 12000 एवं बड़ा शिल्ड दिया गया, उपविजेता टीम जगा फाइटर कोस्को रही एवँ विजेता टीम आतिफ 11 को बड़ा ट्राफी एवं 20000 नगद राशि प्रदान किया गया.


No comments