Subscribe Us

Breaking News

भारतीय सेना भर्ती में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ


लोहरदगा जिला में रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैंप 17 व 18 फरवरी को


लोहरदगा : भारतीय सेना में भर्ती हेतु सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी 2024 से प्रारंभ है जो 22 मार्च 2024 तक चलेगी। ऑनलाईन परीक्षा 22 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होंगी जिसमें अग्निवीर जेनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोरकीपर (एसकेटी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर वुमेन मिलिट्री पुलिस (डब्ल्यूएमपी) और सोल्जर टेक्निकल (नर्सिंग असिस्टेंट) के अभ्यर्थी शामिल होंगे। सेना भर्ती कार्यालय, रांची द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस सेना भर्ती में लोहरदगा जिला के अधिक से अधिक अभ्यर्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोहरदगा जिला के जिला नियोजनालय कार्यालय, लोहरदगा के परिसर में रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैंप 17 व 18 फरवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें सेना भर्ती कार्यालय, रांची की एक टीम मौजूद रहेगी।  रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक के पास उसका आधार कार्ड, मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण से संबंधिक प्रमाण-पत्र, हस्ताक्षर का स्कैन कॉपी (साईज 5-10 केबी), नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो का स्कैन कॉपी (साईज 5-20 केबी), आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाईल नंबर (ओटीपी के लिए), आवेदक का ई-मेला आईडी (ओटीपी प्राप्त करने के लिए), जिस कोर्स के लिए योग्य हैं उसकी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र (मार्कशीट), रजिस्ट्रेशन फीस (यूपीआई/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग) और पता होना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए   www.joinindianarmy.nic.in में विजिट कर सकते हैं.


No comments