Subscribe Us

Breaking News

लोहरदगा सदर थाना के नए थाना प्रभारी का किया गया स्वागत



लोहरदगा:  लोहरदगा प्रखंड के चौकीदारों ने जिला अध्यक्ष सतुल अंसारी के नेतृत्व में नया थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को बुके देकर स्वागत किया. इस अवसर पर थाना प्रभारी ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आंख कान खुला रखना है और जहांं कहीं दिक्कत महसूस होती हो तुरंत थाना प्रभारी को बताएं, हम हमेशा आपके साथ हैं. उन्होंने चौकीदारों को शराब का सेवन नहीं करने का नसीहत दिए. कोई भी छोटी बड़ी सूचना प्राप्त होने पर तुरंत पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सूचित करने का निर्देश भी दिया. इस अवसर पर थाना प्रभारी के अलावा चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष संतुलन साड़ी अंशुल अंसारी अनिल उरांव सुरेश उरांव बर्तू उरांव शनिचरिया उराइन प्रति उराइन् एवं अन्य चौकीदार उपस्थित थे.

No comments