लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय लोहरदगा में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम टेलीविजन के माध्यम से सुनी गई एवं गुमला में बूथ स्तरीय सम्मेलन की तैयारी के निमित्त बैठक जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में की गई । बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सह मंत्री सधनु भगत, पूर्व विधायक रमेश उरांव, ओमप्रकाश सिंह, श्रीचंद प्रजापति उपस्थित रहे. बैठक में पहले प्रत्येक गांव में निर्धारित कार्यक्रम की समीक्षा की गई. तत्पश्चात जिला अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 27 फरवरी को बूथ स्तरीय सम्मेलन गुमला जिला में निर्धारित की गई है जिसमें केंद्र के द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रत्येक बूथों अध्यक्ष, बी. एल. ए 2 एवं महिला कार्यकर्ता शामिल होगीं । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार संगठन एवं योजनाओं का लाभ कैसे लोगों तक ज्यादा ज्यादा पहुंचे उसे लेकर कार्य कर रहे हैं। हमें अपने कार्यों को और गति प्रदान करनी है। सधनू भगत ने कहा कि केंद्र की सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है जिसके लाभार्थी घर घर पर मौजूद हैं। लाभार्थियों से हमारा संपर्क सदैव होना चाहिए। विपक्ष के लोग जनकल्याणकारी योजनाओं को भी भ्रामक रूप से बताकर उन्हें लाभ से वंचित करते हैं। मोदी जी ने गरीबों के लिए आवास की जरूरत को सत्ता में बैठने के बाद से ही देना शुरू कर दिया था पर वही झारखंड में झारखंड की सरकार आवास को लेकर वर्तमान में योजना बनाई उसमें भी भ्रष्टाचार से संबंधित लगातार अखबारों के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से देखा जा रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं को लेने के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है उन्हें घर बैठे उसका लाभ मिल रहा है। बैठक का संबोधन ओमप्रकाश सिंह , ब्रजबिहारी प्रसाद ,श्रीचंद प्रजापति, राजकिशोर महतो, राजमोहन राम, मदनमोहन पाठक ने भी की. मंच संचालन जिला महामंत्री बाल कृष्णा सिंह ने की। . मौके पर जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार नलिन, सूरजमोहन साहू ,नवीन कुमार टिंकू ,सामेला भगत, हर्षनाथ महतो राजकुमार वर्मा, मीना बाखला अनिल उरांव ,जगनंदन पौराणिक सरोज प्रजापति ,पशुपतिनाथ पारस, लखन उरांव, अमरेश भारती, सूरज दसोंधी ,नवीन कुमार साहू मुकेश कुमार साहू, विवेक सोनी, सुदामा प्रसाद, जितेंद्र महतो, मनोज साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment