लोहरदगा : उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक द्वारा विभिन्न बैंकों में पीएमईजीपी अंतर्गत भेजे गये कुल आवेदन, स्वीकृत आवेदन, निरस्त आवेदन और लंबित आवेदनों की जानकारी दी गई। उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित बैंक प्रबंधकों को लंबित आवेदन स्वीकृत किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिला उद्योग महाप्रबंधक द्वारा पीएमएफएमई योजना अंतर्गत जिला का लक्ष्य और उसके आलोक में निष्पादन की जानकारी दी गई। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला उद्योग महाप्रबंधक अनिल कुमार, आरसेटी निदेशक समेत विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment