लोहरदगा - कुडू : प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कुडू ब्लॉक मोड़ से सुंदरू होते हुए सरना टोली मोड़ तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य मे लगे जेसीबी ऑपरेटर पर की गई फायरिंग के बाद दूसरे दिन सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रहा। लोगो में चर्चा है कि गोलीचालन की घटना से मजदूरों में दहशत है इसी को लेकर कोई भी काम पर नही लौटा है। हालांकि काम बंद होने की असली वजह जानने के लिए संवेदक के मुंशी राजेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ मुखिया से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो पाई। ज्ञात हो कि सोमवार 26 की शाम काम से वापस लौट रहे जेसीबी ऑपरेटर धीरज सिंह को तीन की संख्या में पहुंचे अज्ञात उग्रवादियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका ईलाज रिम्स रांची में चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर माओवादी के नाम पर चार पर्चे भी छोड़े थे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुडू ब्लॉक मोड़ से सरना टोली मोड़ तक जाने के लिए पक्की सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। लगभग आठ किलोमीटर तक होने वाली यह सड़क सड़क लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाना है। इसके लिए बिहार की चरण महादेव कन्सट्रक्शन एजेंसी को यह ठेका दिया गया है। दर्जनों गांव को जोड़ने वाली इस लाइफ लाइन मानी जाने वाली सड़क का ग्रामीणों के लंबे अरसे की मांग और इंतजार के बाद 20 जनवरी 2022 को विधायक सह राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सामूहिक रूप से शिलान्यास किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश शिलान्यास के करीब दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाया। इधर शिलान्यास के बाद से ही एजेसी पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा काम मे लेटलतीफी का आरोप लगाया जाता रहा। जनप्रतिनिधियों और आम लोगों द्वारा स्थानीय विधायक सह मंत्री तक से शिकायत की लेकिन इस रोड पर कई माह तक निर्माण कार्य ठप पड़ा रहा। जिसके नतीजे में तय सीमा पूरी होने के बाद भी काम अभी तक पूर्ण नही हो पाया और न ही आवागमन आसान हो पाया। आम लोगों की फरियाद और जतन के बाद शूरु हुए कार्य पर इस घटना के बाद एक बार फिर से ग्रहण लगता दिख रहा है।
गोलीचालन के दूसरे दिन सड़क निर्माण कार्य रहा बंद
गोलीचालन के दूसरे दिन सड़क निर्माण कार्य रहा बंद
Reviewed by M भारत 24 news live
on
February 28, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment