Subscribe Us

Breaking News

वृद्धावस्था पेंशन योजना के प्रचार हेतु जागरूकता रथ रवाना


लोहरदगा : राज्य योजनांतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के जीवन स्तर को सुदृढ़ करने हेतु राज्य सरकार ने 50-60 वर्ष के महिलाओं (सभी वर्ग) और पुरूषों (सिर्फ एसटी वर्ग) को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने का निर्णय लिया है। आज इस योजना का प्रचार-प्रसार प्रखण्डों के पंचायत स्तर तक कराने के लिए जिला मुख्यालय से दो जागरूकता रथों को अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा और अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखा कर प्रखण्डों के लिए रवाना किया गया। रथों द्वारा सभी 66 पंचायतों में अगले तीन दिनों तक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मीगण उपस्थित थे। 


No comments