लोहरदगा/भंडरा : प्रखंड के कचमची बाजार टाड़ में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत तक अनुदान पर चयनित प्रखंड के 12 लाभुकों को चार-चार बकरी एवं एक-एक बकरा का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चयनित प्रखंड के प्रत्येक लाभुकों को बकरी व बकरा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित कर रही है, ताकि किसान भाई बहन अपने दम पर पशुपालन कर आत्मनिर्भर बने. उन्हें कृषि के समय में किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े. प्रखंड के लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सके और उनके परिवार को इससे फयादा पहुंचे. मौके पर मुखिया टेले उरांव,प्रतिमा उरांव ,सरस्वती उरांव,बसंती उरांव, सूरजमणि उरांव,आशा कुमारी, जतरी आदि अन्य लोग उपस्थित थे ।
No comments
Post a Comment