लोहरदगा : जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में पूर्व की बैठकों में दिए गए निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और अनुपालन हेतु आवश्यक निदेश पदाधिकारियों को दिए गए। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के प्रस्तावों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए। सिविल सर्जन लोहरदगा को निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्रों चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का निदेश दिया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को 15वें वित्त आयोग फंड से आंगनबाड़ी केंद्रों और जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में लगाये गए हैंडवाश यूनिट की संख्या उपलब्ध कराए जाने का निदेश दिया गया। पाखर और बगड़ू माइंस का भौतिक निरीक्षण कर वहां मुख्य के निर्माण संबंधित आवश्यक निर्देश पथ प्रमण्डल, लोहरदगा को दिया गया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा सड़क दुर्घटना में तत्काल राहत के लिए राशि की उपलब्धता, उपाध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री जल नल योजना में कई योजनाओं में डीप बोरिंग के पूर्व टंकी के निर्माण के मामलों की जांच, जिला परिषद सदस्य कैरो द्वारा ओलावृष्टि से बर्बाद हुए फसल हेतु मुआवजा राशि, जिला परिषद किस्को द्वारा किस्को व बगड़ू में मुख्य पथ की मरम्मति, 15वां वित्त अंतर्गत लाभुक समिति को कार्य दिए जाने, आरईओ के लंबित योजनाओं को पूर्ण करने, जिला परिषद भंडरा द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भंडरा में खराब जलमीनार की मरम्मति, जिला परिषद सदस्य सेन्हा द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सेन्हा में टूट चुकी चहारदीवारी की मरम्मति, जिला परिषद कुडू द्वारा कूडू में निर्मित ट्रॉमा सेंटर को प्रारंभ करने, जिला परिषद सदस्य सेन्हा द्वारा कंडरा-चंदवा पथ के निर्माण में तेजी लाने, जिला परिषद सदस्य द्वारा पेशरार में अबुआ आवास योजना में लाभुकों को आवेदन के अनुसार प्राथमिकता दिए जाने, जिला परिषद सदस्य भंडरा द्वारा भंडरा में कोल्ड स्टोरेज को शुरू किये जाने का प्रस्ताव दिया गया। प्रमुख कुडू द्वारा सलगी में निर्मित अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा प्रारंभ करने का प्रस्ताव दिया गया। इस बैठक में उपाध्यक्ष विनोद उरांव, उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विधायक प्रतिनिधि विशुनपुर, कैरो के जिप सदस्य सुखदेव उरांव, किस्को के जिप सदस्य संदीप कुमार, सेन्हा की जिप सदस्य राधा तिर्की, भण्डरा की जिप सदस्य राजमनी देवी, पेशरार की जिप सदस्य रूबी कुमारी, कुडू पूर्वी की जिप सदस्य राधा तिर्की, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण, सभी प्रखण्ड प्रमुख, सभी संबंधित पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समेत उपस्थित थे।
Home
/
लोहरदगा
/
जिला परिषद की बैठक में पुराने योजनाओं की समीक्षा और नये के लिए दिये गए दिशा निर्देश
जिला परिषद की बैठक में पुराने योजनाओं की समीक्षा और नये के लिए दिये गए दिशा निर्देश
जिला परिषद की बैठक में पुराने योजनाओं की समीक्षा और नये के लिए दिये गए दिशा निर्देश
Reviewed by M भारत 24 news live
on
February 16, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment