Subscribe Us

Breaking News

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना पहली प्राथमिकता : सुखदेव भगत


लोहरदगा/भंडरा : झारखंड प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक सह लोहरदगा लोकसभा के प्रभारी सुखदेव भगत भंडरा प्रखंड के ग्राम डुमरी, पलमी, सेमरा इत्यादि गांव का दौरा कर वहां के कांग्रेसजनों एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए। श्री भगत के इन गांव में पहुंचने पर वहां के ग्रामीणों द्वारा उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। मौके पर ग्रामीणों ने अबुवा आवास, पेयजल, सड़क, बैंक की समस्या, वृद्धावस्था पेंशन जैसी अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान करने की मांग किये। मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। झारखंड की सरकार सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। केंद्र सरकार पिछले दो वर्षों से झारखंड के लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दे रही थी इसलिए जनहित में राज्य की सरकार ने अबुवा आवास देने का निर्णय लेते हुए, इसे देने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। लोहरदगा में भी जल्द यहां के लोगों को अबुवा आवास दिया जाएगा। श्री भगत ने कहा कि जनहित में राज्य सरकार ने एक और बेहतर निर्णय लिया है जिसके तहत अब राज्य के सभी महिलाएं एवं एसटी,एससी पुरुष जिनका उम्र 50 वर्ष हो गया है, उन्हें भी पेंशन दिया जाएगा। राज्य के लोगों को राज्य सरकार अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त में देगी। श्री भगत ने कहा कि भंडरा प्रखंड के ग्रामीणों का शिकायत है कि बैंकों में उनका काम समय से नहीं होता है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होता है। ग्रामीणों की समस्याओं के निदान हेतु वे शीघ्र बैंक जाएंगे और लाभुकों को हो रही परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान श्री भगत ने समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर लोहरदगा लोकसभा कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य आलोक कुमार साहू, शाहजहां अंसारी, राधेश्याम साव,अजीत उरांव, किस्सा साव, जुल्फान अंसारी, इश्तियाक अंसारी, विजय खाखा, कार्तिक उरांव, महिमा खाखा, चंदर उराव, प्रकाश लकड़ा ,सोमरी उरांव, बुधमनिया उरांव, करमी उरांव ,दिनेश लकड़ा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments