भंडरा : भंडरा प्रखंड के ग्राम हाट्टी कुम्बाटोली में एक बृहत किसान सभा का आयोजन इफको लोहरदगा द्वारा किया गया. इस सभा में अम्बेरा , कुम्बाटोली एवं आस पास के गाँव के 150 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर इफको के प्रबन्धक चन्दन कुमार ने वर्तमान में खेतों में लग रहे सब्ज़ी मटर एवं आलू की खेती में डीएपी एवं यूरिया खाद के कार्य एवं प्रयोग को बताते हुए कहा कि कैसे इफको द्वारा निर्मित इफको नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया किस प्रकार दानेदार डीएपी एवं यूरिया से बेहतर कार्य करता के बारे मे विस्तार से चर्चा किए . उन्होंने बताया कि फास्फोरस की आवश्यकता इन फसलों को अपने प्रारम्भिक कायकीय विकास जैसे अनुकरण ,जड़ का तेजी से विकास के लिये बहुत महत्वपूर्ण होता है . ऐसे में इफको नैनो डीएपी के द्वारा बीजों और कदों का शोधन करने से इन फ़सलों में समय से एकसाथ जमाव होता है और जड़ों का विकास भी तेजी से होता है जिस कारण फ़सल स्वस्थ्य होते हैं .यह काम किसान नैनो डीएपी के 5 मि.ली.प्रति किलो बीज या कन्द से शोधन मात्र से ही पूरा कर सकते हैं .दूसरी बार नैनो डीएपी का प्रयोग किसान फ़सल के 30 से 35 दिन एवं फूल निकलने के एक सप्ताह पहले 4 मिली प्रति एक लिटर पानी के घोल का स्प्रे करने पर किसानों को अधिक और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ अधिक उत्पादन भी प्राप्त होता है . नैनो डीएपी मिट्टी के जैव रासायनिक एवं भौतिक दशा से अप्रभावी होता है यही कारण है कि यह लगभग 90% तक फसलों को मिल जाता है जबकि दानेदार डीएपी केवल 20 से 25 % तक ही फ़सल ले पाते हैं. इस अवसर पर इफको के यू के सिन्हा राज्य विपणन प्रबन्धक ने संबोधित किया एवं उनसे निवेदन किया कि इफको नैनो उर्वरकों के प्रयोग कर मिट्टी और पर्यावरण को नुकसान से बचाते हुए अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं .
इफको ने किया किसान सभा का आयोजन
इफको ने किया किसान सभा का आयोजन
Reviewed by M भारत 24 news live
on
February 17, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment