Subscribe Us

Breaking News

जिला स्तरीय कुॅंडुख़ कत्था तोलोंग सिकि सप्ताह समारोह का आयोजन




लोहरदगा - भंडरा : प्रखंड के सेमरा गांव स्थित पड़हा कुॅंडुख़ स्कूल पलमी में लोहरदगा जिला स्तरीय कुॅंडुख़ कत्था तोलोंग सिकि सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का शुभारंभ डांडा काटना ,आनाआदि प्रार्थना एवं सात पड़हा पलमी के देवान शनिचरण उराॅंव तथा गुमला जिला 9 पड़हा कोटवार गजेंद्र उराॅंव,सात पड़हा सिसई से देवान मटकू उराॅंव , और विभिन्न कुॅंडुख़ विद्यालय के बच्चों और शिक्षक सामिल रूप कर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का प्रारंभ किया गया। सात पड़हा कुॅंडुख़ विद्यालय पलमी, आशा आदिवासी विद्यालय बलसोता सरना टोली भण्ड़रा, धुमकुडिया अमदरी, ऐड खेप्पे कुॅंडुख़ लुरकुडिया ईरगाॅंव, देयाल उराॅंव छलको डिपा लुरकुडिया खरकी किसको ,वीर बुध्दू भगत कुॅंडुख़ लुरकुडिया मेरले, प्रस्तावित कुॅंडुख़ उच्च विद्यालय शिवनाथपूर, धुमकुडिया शिवनाथपूर, वीर बुध्दू भगत लुरकुडिया सैन्दा, कार्तिक उराॅंव कुॅंडुख़ विद्यालय मंगलों सिसई , जतरा टाना भगत कुॅंडुख़ इंग्लिश मीडियम विश्राम पूर सिसई विद्यार्थियों के बच्चों द्वारा संस्कृति नृत्य प्रस्तुत किया गया।  इस अवसर पर तोलोंग सिकि के निर्माता एवं संरक्षक डॉक्टर नारायण उराॅंव ने कहा कि सभी समाज में अपनी भाषा संस्कृति है उसी प्रकार से हमारे कुॅंडुख़ समाज के अपनी भाषा और लिपि है। उन्होंने ने कहा कि लोगों को अपनी कुॅंडुख़ तोलोंग सिकि को समज के संरक्षण के लिए आज दौर में पढ़ाना अनिवार्य है क्योंकि अपनी समाज की भाषा और लिपि है। लोगों को अपनी भाषा संस्कृति के साथ अपनी हिन्दी, इंग्लिश और अपनी मातृ भाषा कुॅंडुख़ तोलोंग सिकि को पूर्ण रूप से पढ़ाई करना चाहिए जिससे हमारे कुॅंडुख़ समाज और संस्कृति बचा के रख पाए । तोलोंग सिकि लिपि से कुॅंडुख़ समाज को संरक्षण और रोजगार उपलब्ध होगा। समारोह को अद्दी अखड़ा के अध्यक्ष शरण उराॅंव, उपाध्यक्ष  धरमशाह उराॅंव, सहायक प्रधानाध्यापक विनोभा  भावे विश्वविद्यालय डॉक्टर शान्ति खलखो, डाॅं. आगस्टिन केरकेट्टा,पड़हा कोटवार गजेंद्र उराॅंव, संयोजक पारम्परिक स्वशासनक वीर बुधु कुॅंडुख़ लुरकुडिया मेरले संजीव भगत, कार्तिक उराॅंव कुॅंडुख़ लुरकुडिया मंगलों अरविंद उराॅंव, भुनेश्वर उराॅंव,टाटा स्टील फाॅउडेसन के रितेश टुडू जी,ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सात पड़हा कुॅंडुख़ विद्यालय पलमी के संजय उराॅंव, आशा आदिवासी विद्यालय बलसोता,सिसई,सहित कई गावों सदस्य सभी विद्यालय के शिक्षक छात्र- छात्राऐ और ग्रामीण उपस्थित थे।,

No comments