Subscribe Us

Breaking News

फाइलेरिया रोकथाम जागरूकता शिविर का आयोजन

लोहरदगा: सदर प्रखंड लोहरदगा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2024 का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इरगाव में  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर प्रसाद, भटखिजरी मुखिया श्रीमती मनीषा भेनी कुजूर ने फीता काटकर किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शंकर प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम  10 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक कुल 104 बूथ पर संपादित होगा, इसके लिए दवा खिलाने के लिए 208 लोग तैनात है। वही इस कार्यक्रम को देखने के लिए 19 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। 89409 जनसंख्या के परिपेक्ष में कुल लक्षण जनसंख्या 81352 रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी दल को माइक्रो प्लान उपलब्ध कराया गया है, उसी के अनुरूप सभी कार्य कर रहे हैं। 10 फरवरी को बूथ पर एवं 11 से 25 फरवरी तक दलकर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगे ।उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि यह दवा आप खुद भी खाएं एवं घर तथा आसपास के लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित जरूर करें। मुखिया श्रीमती मनीषा भेनी कुजूर ने कहा कि आप सभी को सरकार यह दवा मुफ्त में उपलब्ध कराती है। लोग घर-घर जाकर दवा देते हैं परंतु लोग दवा खाने से कतराते हैं, जिसकी वजह से फाइलेरिया की रोगी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आप सभी से निवेदन है कि समय पर इस दवा को अवश्य खा ले। उम्र के अनुसार यह दवा आपको एक बार ही खानी है। वर्ष में एक बार दवा खाने से कई वर्षों के बाद इसका फायदा देखने को मिलेगा। इतनी महंगी दवा सरकार हम सबों के बीच उपलब्ध कराती है परंतु हम सब इसका फायदा नहीं उठा पाते। पूर्व मुखिया सुरेंद्र लोहरा ने भी लोगों से बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। वार्ड पार्षद पने लोहरा ने कहा कि आप सबके सहयोग से ही यह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया जा सकता है। इस अवसर पर बी इ ई जितेंद्र नाथ दास, प्रखंड लेखा प्रबंधक जावेद हसन, प्रखंड डाटा मैनेजर नवीन प्रकाश, एमटीएस मनीष कुमार ,एमपीडब्ल्यू आलोक कुमार सूरज उरांव ने भी लोगों को संबोधित किया।इस अवसर पर रुपा कच्छप,सुनीता उरांव,भुगलु उरांव,नरेश उरांव,शानिचारवा उरांव,विरसा उरांव,सुरेश उरांव,राजू उरांव,सुष्मा तिग्गा,शांति मिंज सहित बहुत संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

No comments