Subscribe Us

Breaking News

जेएसएससी पेपर लीक मामले में दो युवक हिरासत में



मेदिनीनगर:  झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्न पत्र लीक के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने शनिवार को पलामू के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की है। इस दौरान एसआईटी ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों युवकों को एसआईटी की टीम अपने साथ रांची ले गई है। दोनों युवकों के मोबाइल पर जेएसएससी का प्रश्न पत्र मिला है। एसआईटी प्रश्न पत्र भेजने वालों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार एसआईटी पलामू में पिछले 24 घंटे से कैम्प कर रही थी। टीम ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र और हुसैनाबाद के इलाके में छापेमारी की है। पकड़े गये दोनों युवकों से मेदिनीनगर टाउन थाना में कई घंटे तक पूछताछ हुई है। पूछताछ के बाद दोनों युवक को टीम साथ ले गई है। एसआईटी पलामू के एक कोचिंग संचालक रवि किशोर की तलाश कर रही है। रवि के घर पर भी पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की है, लेकिन वह नहीं मिला। विदित हो कि कुछ वर्ष पहले पलामू में फोर्थ ग्रेड की भर्ती के दौरान भी रवि का नाम सामने आया था।

No comments