लोहरदगा: माननीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव योजना सह वित्त विभाग वाणिज्य कर विभाग एवं खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार झारखंड सरकार कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनने के पश्चात लोहरदगा परिसदन पहुंचे. इस पर लोहरदगा की जनता द्वारा, पार्टी संगठन के पदाधिकारी द्वारा, जनप्रतिनिधियों द्वारा, सामाजिक संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर माननीय मंत्री ने शीर्ष नेतृत्व ,प्रदेश पदाधिकारियों,पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा राज्य के विकास के लिए मुझे जिम्मेदारी मिली है और अपने कर्तव्य निर्वहन मैं तन मन धन से करूंगा. राज्य की जनता का प्रेम, स्नेह ही मेरा आशीर्वाद है, जब जब मुझे जिम्मेवारी मिली मैंने राज्य की जनता की सेवा ईमानदारी से किया है, फलस्वरूप राज्य की जनता की सेवा के लिए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे दूसरी बार जिम्मेवारी दी है ताकि राज्य सरकार के विकास की गति को और बढ़ावा मिल सके.चंपई सोरेन सरकार झारखंड की जनता के जनाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेगी और हेमंत सोरेन के सपनों को पूरा करने का काम करेगी। सरकार जनता के भरोसे की सरकार है और विकास के पथ पर अग्रसर है। मौके पर जिलाध्यक्ष सुखैर भगत, कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद , सलीम अंसारी बड़े, पंकज जयसवाल, सहादत हुसैन, सामुल अंसारी, सदरूल अंसारी,रविंदर सिंह खेरवार, डोमना उरांव,अनिस अहमद,तनवीर गौहर, सत्यदेव भगत,विनोद सिंह खेरवार,जुगल भगत, युनूस अंसारी,अनिल उरांव,सीमा परवीन,मुजमिल अंसारी,विशाल डुंगडुंग,विनय उरांव,संजय नायक,सुशीला देवी,अमृता भगत,सरिता देवी,दीपक जायसवाल, अफसर कुरैशी, सफदर आलम, सोमें उरांव,जलेश्वर उरांव बिरसा उरांव,शिक्षक संघ के शैलेंद्र सुमन, आजाद खान, संतोषी उरांव,सनियारो उरांव, प्रमिला भगत, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष वासुदेव उरांव, परमेश्वर महली, राजू उरांव,राजश्री उरांव,सुमन उरांव,, सोमदेव उरांव,सुखेंदर उरांव,पंकज उरांव,प्रकाश उरांव, फूलदेव उरांवअसलम अंसारी,कैश आलम,सैफ अहमद, दुर्गा उरांव,सुचित्रा भगत,सीता भगत,ऐनुल अंसारी,कमरूल इस्लाम,इत्यादि मौजूद थे।
जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का जोरदार स्वागत
जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का जोरदार स्वागत
Reviewed by M भारत 24 news live
on
February 17, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment