Subscribe Us

Breaking News

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया अपनी प्रतिभा

 


लोहरदगा - भंडरा :  प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड के मध्य व उच्च विद्यालय स्तर के विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान मेला में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडलों को प्रस्तुत किया। छात्रों ने पवन ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा बनाने की तकनीक को प्रदर्शित किया। इस दौरान छात्रों ने प्रदूषण, हाईड्रोफोनिक्स, मछली पालन के साथ-साथ विद्युत उत्पादन, खेती में कीटनाशकों का उपयोग जरूरी नहीं तथा कुछ छात्राओं ने खरीफ और रबी फसलों के सहित प्रदर्शन को प्रस्तुत किया, लोगों ने इन प्रस्तुतियों की काफी सराहना की। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं को दो कैटेगरी में बांटा गया था पहले कैटेगरी में छठी सातवीं कक्षा दूसरी से कैटेगरी नवी के छात्रों के प्रदर्शन को रखा गया था । दो कैटेगरी में स्कूल स्तर के इस प्रदर्शनी से चयनित हुए छात्रों ने प्रखंड स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लिया. यहां से चयनित होने वाले छात्र जिला स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे. इस विज्ञान प्रदर्शनी में बीपीओ रामवीजय खलखो, निशांत कुमार, महावीर साहू, अनुपमा अगस्टीन कुजूर सहित भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक उपस्थित थे।

No comments