Subscribe Us

Breaking News

भंडरा में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ

 

लोहरदगा/भंडरा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ डा. आकाश कुमार वर्मा ने फाइलेरिया खुराक खा कर किया। साथ ही लोगों को फाइलेरिया दवा के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर डा. आकाश कुमार वर्मा ने कहा कि हाथी पांव संक्रमित मच्छर के काटने से होता है। इससे बचाव के लिए दो वर्ष से उपर सभी लोगों को फाइलेरिया की खुराक खाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भंडरा प्रखंड में 8621 लोगों को फाइलेरिया की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 218 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त किया गया है। फाइलेरिया उन्मूलन पखवाड़ा 10-25 फरवरी तक चलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत सहिया, सेविका व सहायिका के अलावे गांव से कुछ ग्रामीणों को भी जोड़ा गया है। जिनके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की खुराक दिया जाएगा। मौके पर बीपीएम मेरी बेक, रितु कुमारी, वेंकट कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

No comments