हाथरस में जाने वाले लोग, मेडल वापस करने वाले लोग, मानवाधिकार मंच, हर चीज में संज्ञान लेने वाला सुप्रीम कोर्ट क्यों खामोश है
लोहरदगा : पावरगंज स्थित देवी मंदिर प्रांगण में जय श्रीराम समिति की बैठक संचालन समिति सदस्य ओम महतो की अध्यक्षता में की गई. आयोजित कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के परिवर्तन प्रमुख संजय वर्मा जी उपस्थित हुए. बैठक में मुख्य रूप से बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को लेकर घोर निंदा की गई. बैठक के पश्चात देवी मंदिर से रैली के रूप में निकलकर मुख्य चौराहा सुभाष चौक पर जय श्रीराम समिति के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया एवं ममता बनर्जी मुर्दाबाद, बंगाल सरकार होश में आओ, टीएमसी गुंडो की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, महिलाओं पर अत्याचार करने वाले को फांसी दो, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना होगा के नारों के साथ पूरा चौक गुंजायमान रहा. हिंदू जागरण मंच के प्रवर्तन प्रमुख संजय वर्मा जी ने कहा बंगाल में महिलाएं खुद सामने आकर खुद पर हुए अत्याचार की बातें बता रही है परंतु बंगाल सरकार के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला होने के बाद भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार को मानने को तैयार नहीं. इसी बात को लेकर हिंदुस्तान के हिंदूओ में काफी आक्रोश है जो आने वाले दिनों में व्यापक रूप लेगी. जय श्रीराम समिति के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक रमेश उरांव जी ने कहा बंगाल सरकार की करनी और उनकी मानसिकता सनातन समाज विरोधी प्रदर्शित करती ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य सारे सनातन समाज मिल कर करेंगे. उन्होंने कहा बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए लोहरदगा जिले से उठे विरोध का स्वर पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश में सुनाई देगा. वीरू दत्ता ने कहा मां, माटी और मानुष की बात कर ममता ने बंगाल के हिंदुओं को धोखा दिया है आनेवाले 24 के चुनाव में टीएमसी का पूरा सुफडा साफ होगा. संरक्षक ओम सिंह, अजय पंकज ने कहा जिस तरह बंगाल की घटना से लोग आहत हुए हैं जल्द ही केंद्र सरकार इस पर ठोस निर्णय लेगी. हम सब केंद्र सरकार से मांग करते हैं जल्द से जल्द बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाई जाए . महिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान ने कहा जो महिला होकर महिलाओं का सम्मान न करें ऐसे मुख्यमंत्री को रहने का कोई अधिकार नहीं. जिला संचालन समिति सदस्य अनिल उरांव ने कहा वोट की खातिर एक वर्ग को खुश करने के लिए तथा सनातन समाज को दबाने का काम बंगाल सरकार कर रही है आज कहां गया हाथरस में जाने वाले लोग, आज कहां है मानव अधिकार मंच , हर चीज में संज्ञान लेने वाला सुप्रीम कोर्ट कहां है एक आंख में काजल एक हाथ में सुरमा नहीं चलेगा. अभिलंब राष्ट्रपति शासन लगाना होगा. अध्यक्षता कर रहे ओम महतो ने कहा कि जय श्रीराम समिति के द्वारा सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन कर ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान कर रहे हैं, अब बहुत हुआ अत्याचार अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान. जब तक बंगाल में राष्ट्रपति शासन नही लगेगा तब तक गांव गांव तक विरोध प्रदर्शन की जाएगी. मौके पर जिला संरक्षक समेत जिला नगर के सभी पदाधिकारी और सदस्यगन्य मौजूद थे.
No comments
Post a Comment