लोहरदगा : उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना (2023-24) की समीक्षा की गई जिसमें लैम्पस में किसानों से धान की खरीद में आ रही समस्याओं को दूर करने का निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) और हरा राशन कार्ड योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की और वितरण सौ प्रतिशत किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में पीवीटीजी डाकिया योजना, धोती/लुंगी-साड़ी वितरण योजना और अक्टूबर-फरवरी माह तक राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदन की समीक्षा की गई और आवश्यक निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिये गये। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल, जिला कृषि पदाधिकारी शिवपूजन राम, सभी लैम्पस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment