Subscribe Us

Breaking News

फ्लाइंग स्क्वायड और स्टेटिक सर्विलांस टीम को दिया गया प्रशिक्षण

 


लोहरदगा : लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रतिनियुक्त फ्लाइंग स्क्वायड और स्टेटिक सर्विलांस टीम को समाहरणालय परिसर स्थित अभिलाषा कक्ष में मास्टर प्रशिक्षक के रूप में अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा और जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन के बारे विस्तार से बताया गया। इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत शराब, नगदी, समेत अन्य का वितरण के दौरान मॉनिटरिंग, रिपोर्टिंग व कार्रवाई हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।  साथ ही रिपोर्टिंग व उसकी डेटा इंट्री सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इंट्री किये गये रिपोर्ट की किन-किन स्तर पर समीक्षा की जानी है, उसकी जानकारी दी गई। सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईएसएमएस पोर्टल व मोबाईल एप के कार्यप्रणाली की  जानकारी, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में ईएसएमएस एप व पोर्टल एवं सी-सिविल एप द्वारा रिपोर्टिंग व मॉनिटरिंग की जानकारी मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा दी गई।

No comments