लोहरदगा : जिले के सदर प्रखंड लोहरदगा के हरमू पंचायत एवं जूरिया पंचायतो का दौरा आजसू पार्टी की केंद्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी श्रीमती नीरू शांति भगत के द्वारा किया गया. इस दौरान गांव के लोगों से चर्चा की गई एवं समस्याओं से रूबरू होते हुए श्रीमती नीरु शांति भगत ने कहा गांव का विकास ही आजसू पार्टी की पहली प्राथमिकता है क्योंकि गांव का विकास होगा तभी जिले का और राज्य का विकास होगा. उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से आह्वान किया कि क्षेत्र के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आजसू पार्टी में शामिल करें, क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी मिलकर सार्थक प्रयास करेंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय सचिव सह लोहरदगा प्रखंड प्रभारी कवलजीत सिंह ,प्रखंड अध्यक्ष रुपेश आईन्द, जूरिया पंचायत अध्यक्ष विजय उराँव ,नगर कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भगत, उदय चंद्र मुखर्जी ,रामू ऊराँव,जरकश साहू, कर्मदेव ऊरांव सुरेंद्र महली लीलावती कुजूर सीता मिँज रानी कुमारी सोहदरा देवी मंगरी ऊराईन, लगन महली रीना मींज बीना उरांव विनय उरांव अनीता उरांव ,सीतामुनि उराव ,पिंकी उरांव संध्या उराव सीताराम उरांव मनीता लकड़ा करमिला उरांव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.
No comments
Post a Comment