लोहरदगा : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के द्वारा लोहरदगा के उपायुक्त को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें महामहिम राज्यपाल से यह मांग की गई है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई धाँधली एवं पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. यह छात्र हित से जुड़ा बहुत ही संवेदनशील मामला है और सरकार के द्वारा एसआईटी जाँच की जो घोषणा की गई है वह पर्याप्त नहीं है. इस पेपर लीक मामले में विभिन्न अधिकारी सहित कुछ बड़े लोगों के भी शामिल होने का अंदेशा है. ऐसा प्रतीत होता है कि एक सुनियोजित तरीके से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया है और अंतराज्यीय गिरोह को कुछ राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है. अतः तत्काल परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डाला जाए एवं झारखंड नकल कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए. पाँच फरवरी को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो जी के द्वारा विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाते हुए कानून और एजेंसी पर सवाल उठाए गए थे. इस पेपर लीक घोटाले में कई उच्च अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आई है जिससे लाखों छात्रों और युवाओं में निराशा और हताशा का भाव आया है. इसलिए अविलंब सीबीआई जांच की घोषणा की मांग अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) करती है, उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अखिल झारखंड छात्र संघ लोहरदगा के अध्यक्ष आयुष कुमार महतो महाविद्यालय प्रभारी आशीष साहू ,छात्र संघ प्रभारी विजय महतो एवं राजा साहू अंकित उपाध्याय दीनदयाल गोप, राजकुमार साहू सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.
No comments
Post a Comment