लोहरदगा - कुडू : शंख धारा महिला विकास मंडल कुरु के कार्यालय में यूनियन बैंक कुरु शाखा के सहयोग से मेगा CCL कैंप सह कृषि ऋण वितरण शिविर लगाया गया. इस कैंप में कुल 20 डॉक्यूमेंट सीसी लिंकेज के लिए वेरिफाई किया गया तथा इन सभी shg का लिंकेज भी कराया गया । इस कार्यक्रम में असिटेंट जोनल मैनेजर दीपमाला लकड़ा,यूनियन बैंक के बैंक मैनेजर अमित मिंज,लोन मैनेजर वीरेंद्र कुमार शामिल हो कर समूह की सदस्यों को लोन के लेन देन को कैसे अच्छा से किया जाए तथा NPA होने से कैसे बचा जाए उसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया तथा स्वरोजगार के लिए आरसेटी से प्रशिक्षण, CBRM के बारे में भी चर्चा किया गया । इस कार्यक्रम में असिस्टेंट जोनल मैनेजर ,बैंक मैनेजर,शंख धारा महिला विकास मंडल से प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार गुप्ता, एरिया कोऑर्डिनेटर मनिता कुमारी,गणेश कुमार,छोटू मांझी, बैंक सखी, एफएल सीआरपी समेत महिला मंडल के सदस्य शामिल हुए।
No comments
Post a Comment