लोहरदगा: झारखण्ड मुख्यालय में होली का पर्व बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया। कमाण्डेन्ट ने अधिकारियों व जवानों को गुलाल लगाकर होली का शुभारम्भ किया. होली के इस अवसर पर राहुल कुमार, कमाण्डेन्ट-158 बटालियन ने उपस्थित सभी अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों को बधाई व शुभकामनाएं दीं. होली के पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व होने के साथ-साथ आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रतीक भी है. प्यार भरे रंगो से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। अधिकारियों व जवानों ने मिलकर एक-दूसरे को रंग लगाया तथा गाना-बजाना एवं सामुहिक नृत्य का आनंद लिया. मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संतोष कुमार पाल, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ. रंजीत कुमार, (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एस.जी.), तरून कुमार मण्डल, सहायक कमाण्डेन्ट तथा बटालियन के सभी जवान उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment