Subscribe Us

Breaking News

झारखंड जूनियर एथलेटिक्स मिट 2024 में भाग लेने नेतरहाट की टीम देवघर रवाना

 


गुमला : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्रों में खेल के प्रति अभिरुचि एवं स्वस्थ स्पर्द्धा विकसित करने के उद्देश्य  से प्रबंधन ने प्राचार्य डॉ प्रसाद पासवान के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रारंभिक काल से ही अपने छात्रों की प्रतिभा को तराशने और उन्हें अपना हुनर दिखाने का समुचित अवसर प्रदान करने को प्रयासरत रहा है। विद्यालय के प्राचार्य तथा राज्यस्तरीय पदाधिकारियों के समन्वय की बदौलत झारखंड जूनियर एथलेटिक्स मिट 2024 में इस विद्यालय के कुल 23 छात्रों को सहभागिता का अवसर हासिल हुआ है। पहली बार विद्यालय के इन छात्रों को राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। बीस से बाईस मार्च तक देवघर में आयोजित होने वाले झारखण्ड जूनियर एथेलेटिक्स मिट 2024 के अवसर पर शिक्षक केशव कुणाल शर्मा की देखरेख में विद्यालय के 23 छात्र हिस्सा लेंगे। इनमें आठवीं से दसवीं के 19 छात्रों के अलावा 04 छात्र इंटरमीडिएट से सम्बंधित हैं। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर सभी छात्रों में खुशी का माहौल है। इस एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्रों को मुख्य रूप से हाई जंप, लॉन्ग जंप, किड्स जैवलिन, मेडले रिले, शॉट पुट(बैक थ्रो), 5000 मीटर एवं 10000 मीटर रेस वॉक इत्यादि विधाओं में सम्मिलित होने का अवसर मिला है। चयनित छात्रों को प्राचार्य द्वारा शुभकामना देते हुए विद्यालय बस से देवघर के लिए रवाना किया गया।

No comments