Subscribe Us

Breaking News

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त प्रशासन कर रही है पूरी तैयारी

 

लोहरदगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त इंटरमीडिएट स्ट्रॉंग रूम, हैलीपैड, रूटचार्ट एवं अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी थाना प्रभारियों के साथ क्लस्टर से बूथ तक की स्थिति, बूथ में मतदाता हेतु सुविधाएं, मतदान केंद्रों तक पहुंच पथ, कनेक्टिविटी, सुरक्षा, क्लस्टर में मतदान कर्मियों के लिए सुविधाएं समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, सीआरपीएफ कमाण्डेंट राहुल कुमार, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, प्रशिक्षु आईपीएस, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी हेडक्वार्टर, पेशरार एवं किस्को प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, पेशरार, जोबांग, सेरेंगदाग एवं किस्को थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।


No comments