लोहरदगा : लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत समाहरणालय मैदान में स्वीप इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में मीडिया इलेवन ने स्वीप इलेवन को 9 विकेट से हराया। स्वीप इलेवन की टीम ने डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की कप्तानी में खेलते हुए 8 विकेट खोकर 8 ओवर में 71 रन बनाए। जवाब में मीडिया इलेवन की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 7 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डीडीसी द्वारा सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलायी। डीडीसी द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में एसडीओ अमित कुमार, नगर परिषद प्रशासक जयपाल सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अन्य पदाधिकारी और मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
-
No comments
Post a Comment