Subscribe Us

Breaking News

विश्व हिंदू परिषद ने नव पदस्थापित थानेदार से की शिष्टाचार मुलाकात

 



भंडरा । भंडरा प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के आनंद दुबे  की अगुवाई में भंडरा थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ हीं प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण पर लोगों का सहयोग लेने पर चर्चा की। नव पदस्थापित थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए सभी जनों का सहयोग जरूरी है। पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने में ही भलाई है। कानून को अपने हाथ में लेने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रखंड के सभी आम जनता से अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। मौके पर आनंद दुबे  ने कहा कि पुलिस-प्रशासन, प्रतिनिधि एवं आमजन के सहयोग से क्षेत्र में होने वाले आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सकता है। भंडरा प्रखंड में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने का भरसक प्रयास किया जाएगा। किसी भी तरह की अफवाह की सूचना को संबंधित पुलिस प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। मौके पर आनंद पंडित,अमित गुप्ता,भीम शाहदेव,संतोष साहू, रोहित साहू,मन्नू गुप्ता मौजूद थे।

No comments