Subscribe Us

Breaking News

खखपरता शिव मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी

 

लोहरदगा - भंडरा : प्राचीन ऐतिहसिक शिव मंदिर खखपरता  में महाशिवरात्रि के अवसर पर  भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रातः 8:00 बजे मंदिर पूजन, आरती- हवन एवं भक्तजनों के द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक पूजा ,अर्चना संध्या 6:30 बजे संध्या आरती ,भजन, संध्या एवं दोपहर में भंडारा का विशेष आयोजन किया गया है. साथ में हरि कीर्तन भजन भी भक्तजन करेंगे. इस कार्यक्रम में मंदिर की अच्छी सजावट और पूरे परिसर में पताका फहराया जा रहा है इसके लिए पूरी तरह से पूजा समिति व्यवस्था में लगी है गांव के सभी ग्रामीण भाई- बहनों का विशेष सहयोग मिल रहा है । कोलकाता से फूल मंगवाकर पूरे मंदिर परिसर की सजावट की गई है जिसकी जानकारी समिति के नंदकिशोर साहू ने दी ।

No comments