Subscribe Us

Breaking News

डिस्ट्रिक्ट स्किल्स, विजनिंग एण्ड प्लानिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन

 

लोहरदगा : झारखण्ड श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव के निर्देश पर  डिस्ट्रिक्ट स्किल्स, विजनिंग एण्ड प्लानिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला कौशल कार्यालय लोहरदगा की ओर से कार्यशाला, जिला परिषद कार्यालय में किया गया। कार्यशाला में यूएनडीपी के राजीव खरी ने यूएनडीपी द्वारा झारखंड के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्य के बारे विस्तृत से जानकारी दी।  साथ ही मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत निर्धारित बिंदुवार चर्चा की गई। नल जल योजना में नल जल मित्रों को पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी। कार्यशाला में हिंडाल्को, आरसेटी, जिला उद्योग, जेएसएलपीएस द्वारा प्रशिक्षण लिए हुए युवाओं व नियोजित युवाओं को जानकारी दी गयी। मौके पर कौशल पदाधिकारी दीप्ति लॉरी तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनन्दन बड़ाईक, जिला उद्योग महाप्रबंधक, जिला नियोजन पदाधिकारी अश्विनी सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस, निदेशक आरसेटी, प्राचार्य आईटीआई कुजरा एवं कुडू, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थी।

No comments