लोहरदगा : उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन-2024 में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम से संबंधित बैठक सभी संबंधित विभागों के साथ समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों यथा डाक विभाग, रेलवे, पुलिस, कस्टम, आयकर विभाग, उत्पाद विभाग समेत सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियो को अपने-अपने दायित्वों से संबंधित निर्देश दिये । निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित आवश्यक निदेश दिये गये। बैठक में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वार विभिन्न बिंदुओं व रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई. मौके पर सीडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment