Subscribe Us

Breaking News

एमबी डीएवी विद्यालय, लोहरदगा के दो, छात्र व छात्रा इंस्पायर अवार्ड में चयनित हुए

 


लोहरदगा : विज्ञान और प्रौद्योगिकी हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हम सुबह अलार्म घड़ियों की घंटी बजने से उठते हैं और रात को लाइट बंद करके बिस्तर पर जाते हैं। ये सभी विलासिताएँ जो हम वहन करने में सक्षम हैं , विज्ञान और प्रौद्योगिकी का परिणाम हैं. इनके बिना आज अपने जीवन की कल्पना करना असंभव है। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जाता  है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों  को प्रतिभागी बनने का अवसर प्राप्त होता है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित अपने नए विचारों को भेजा जाता हैं। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित अपनी योजना को प्रतिरूप देने हेतु 10000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है। एमबी डीएवी विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र सिद्धार्थ अग्रवाल तथा कक्षा सातवीं की छात्रा गुंजन लिलहारे इस प्रतियोगिता में चयनित हुए तथा उन्हें भारत सरकार द्वारा 10000 की धनराशि राज्य स्तर पर मॉडल बनाकर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को माननीय प्राचार्य महोदय श्री जी पी झा के साथ समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई दी।

No comments