Subscribe Us

Breaking News

डीसी , एसपी, डीडीसी ने किया कुड़ू के सलगी पंचायत में स्थित बूथों का निरीक्षण


कुड़ू : आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही लोहरदगा जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से पार्दर्शिता के साथ चुनाव को संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियां तेज कर दी है। इधर इसी निमित उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां व उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के द्वारा कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पच्क्षिमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलगी अंतर्गत विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को बूथ तक पहुंच पथ, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं को शत-प्रतिशत बहाल कराए जाने हेतु मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पूरी स्थिति वस्तु का मुआयना किया गया। डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि लोहरदगा जिला में लोकसभा चुनाव हेतु जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों और कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण व चुनाव संबंधी बारिकियों से अवगत कराया जा रहा है, जिससे चुनाव को सरल तरीके से संपन्न कराने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। साथ ही जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत में इजाफा हो इसे लेकर प्रति दिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है। डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि लोहरदगा के मतदाताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर प्रयुक्त संख्या में अधिकारियों और सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां व डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के द्वारा सलगी पंचायत अंतर्गत ग्राम रोचो, धौरा, सलगी और मसियातू में स्थित बूथ संख्या 73,74,75,76,77,78 और 79 का निरीक्षण कर पूरी स्थिति वस्तु का जायजा लिया गया। मौके पर कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments