Subscribe Us

Breaking News

नव पदस्थापित सीओ मधूश्री मिश्रा का किया गया स्वागत

कुड़ू : जिले के कुड़ू अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह का तबादला होने के बाद कुड़ू अंचलाधिकारी के तौर पर राज्य सरकार की ओर से मधूश्री मिश्रा को कुड़ू अंचल की बागडोर सौंपी है। इधर नव पदस्थापित अंचलाधिकारी मधूश्री मिश्रा को कुड़ू प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने उनके कार्यकाल कक्ष में मिलकर बुके देकर स्वागत किया गया। यहां पर नये सीओ मधूश्री मिश्रा का स्वागत समारोह कार्यक्रम के उपरांत उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने क्षेत्र में जमीन संबंधी सभी तरह के मामलों तथा जाति, आवासीय, आय एवं अन्य मामले के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर बात रखी. नव पदस्थापित अंचलाधिकारी मधूश्री मिश्रा से आग्रह करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को तरजीह देते हुए सरकार के गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए ससमय लंबित पड़े जमीन संबंधी मामलों का निपटारा किए जाने की मांग रखी है, जिसपर नव पदस्थापित अंचलाधिकारी मधूश्री मिश्रा ने उप प्रमुख ऐनुल अंसारी को आश्वस्त करते हुए अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करने की बात कही। नये सीओ मधूश्री मिश्रा ने उप प्रमुख ऐनुल अंसारी को भरोसा दिलाया और कहा कि क्षेत्र में जमीन संबंधी मामलों के निपटारे हेतु हमेशा कटिबद्ध रहूंगी और जनता को ससमय उन्हें उनका हक अधिकार दिलाने का प्रयास करूंगी। मौके पर सुंदरू पंचायत समिति सदस्य अब्दुल मनान अंसारी,नासिर अंसारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष ,समाज सेवी हलीम अंसारी, सुसील उरांव, सेराजुल अंसारी, सूरज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

No comments