Subscribe Us

Breaking News

जय श्रीराम महिला समिति की बैठक

 

लोहरदगा : जय श्रीराम महिला समिति के द्वारा पावरगंज स्थित दुर्गाबाड़ी मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष इंदिरा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कार्यकर्ता सह - सम्मान समारोह, होली मिलन, नववर्ष तथा कमेटी विस्तार को लेकर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से पूरी कमेटी का विस्तार हुआ जिसमें अध्यक्ष इंदिरा प्रधान, कार्यकारी अध्यक्ष संगीता देवी, महामंत्री बिंदिया देवी, उपाध्यक्ष ज्योति वर्मा, पूनम सिंह, मीना बाखला, संगठन महामंत्री समेला भगत, संगठन मंत्री पूर्णिमा वर्मा, गौरी देवी, सरस्वती देवी, संपर्क अभियान प्रमुख बेली दाम, मनसा देवी, कलश देवी, आशा सोनी, प्रेमा देवी, आशा वर्मा, निर्मला देवी को बनाया गया l महिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान ने कहा कि महिलाओं की शक्ति पूरा विश्व देख रहा है और हम सब उन महिलाओं में है जो कुछ करने की क्षमता रखते हैं. जय श्रीराम समिति के माध्यम से लोगों की सेवा करने का हम सबको एक मौका मिला जो बखूबी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. समिति एक ऐसी संस्था है जो लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ देती है जिससे लोग समिति के प्रति सम्मान रखते हैं l मौके पर जिला संरक्षक अजय सोनी, जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो, बिक्की महतो, मीरा देवी, रीमा देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, बसंती देवी, मनीषा देवी, लीला देवी, सुनैना देवी,नीतू देवी, बेबी देवी, कंचन देवी, कमला देवी, छोटे देवी, सरस्वती देवी, सीता देवी, अध्या कुमारी समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी l

No comments