Subscribe Us

Breaking News

यो बाइक्स शोरूम का हुआ उद्घाटन : ईश्वरी मोहन शर्मा

 

लोहरदगा - भंडरा: प्रखंड बस्ती बीओआई के समीप प्रखंड के पहले यो बाइकस शोरूम का स्थानीय मुखिया व समाजसेवी राधा मोहन शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बैटरी चलित बाइक के खरीदारों की भीड़ लगी रही। मुख्य अतिथि ने कहा कि महंगाई के इस दौर में अब ज्यादातर लोग बैटरी चलित बाइक से चलना पसंद कर रहे हैं, जिसकी कीमत भी कम है और खर्च भी कम है। समाजसेवी राधा मोहन शर्मा ने कहा की इलेक्ट्रिक बाइक आ जाने से प्रदूषण नहीं बढ़ेगा, जिससे लोग स्वच्छ और सुंदर वातावरण में रहेंगे साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक से क्षेत्र में प्रदूषण मुक्त वातावरण भी बनेगा। यह इको फ्रेंडली भी होते हैं। शोरूम के संचालक ईश्वरी मोहन शर्मा ने कहा की बढ़ते पेट्रोल व डीजल के दामों से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक बाजार में आया है। साथ ही प्रखंड बस्ती में शोरूम की शुरूआत होने से लोगों को दूर नहीं जाना होगा। उनके प्रखंड में ही विभिन्न मॉडल में इलेक्ट्रिक बाईक मौजूद है। मौके पर कम्पनी के एरिया सेल ऑफिसर समीर कुमार घोष ने बताया कि शोरूम में सभी रेंज की इलेक्ट्रॉनिक बाइक उपलब्ध है। यो बाइक्स की बैटरी बैकप 60 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक की है जो तीन से पांच घंटे में फूल चार्ज हो जायेगी. शोरूम में सर्विस सेंटर से लेकर बाइक की सभी पार्ट्स मिलेगी । मौके पर मुख्य रूप से यो बाइक्स कंपनी के एरिया सेल ऑफिसर समीर कुमार घोष, ईश्वरी मोहन शर्मा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुगल भगत, बिहारी उरांव ,अजीत अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, विकास सिंह, अब्दुल कुद्दुस, सूरज कुमार,आदि थे ।

No comments