हजारीबाग : फागन महीने में बाबा श्याम की आराधना पूरे विश्व भर में की जाती है राजस्थान के खाटू श्याम जी में विराजमान बाबा श्याम के भव्य मंदिर में 10 दिनों का लक्खी मेला चल रहा है वहीं दूसरी और विभिन्न जगहों पर बाबा श्याम की आराधना को लेकर अनेको कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इन्हीं कार्यक्रमों के बीच हजारीबाग शहर में श्याम भक्त परिवार के द्वारा दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन निशान ध्वज यात्रा एवं फाल्गुन कीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गय. कार्यक्रम के दूसरे दिन फाल्गुन कीर्तन महोत्सव मुनका बगीचा में भव्य रूप में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री श्याम की पूजा अर्चना से की गई पूजा अर्चना मुख्य यजमान खंडेलवाल समाज के संरक्षक नरेश खंडेलवाल एवं उनकी धर्मपत्नी संगीता खंडेलवाल के द्वारा प्रभु श्री श्याम की पूजा अर्चना कर की गई. पूजा अर्चना रानी सती मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा के द्वारा कराया गया। फाल्गुन कीर्तन महोत्सव में भव्य दरबार श्याम प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। जिसमें बाबा श्याम का शीश विराजमान था। इसके साथ मनमोहक श्रृंगार, अखंड ज्योत, गजरोत्सव, इत्र वर्षा, फूलों की होली जैसे विभिन्न उत्सव को आयोजित किया गया। इसके अलावा बाबा श्याम को सवामणि का भोग एवं छप्पन भोग चढ़ाया गया। इस भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश की धरती बनारस से पायल बनारसी, सरोज लक्खा, पिंटू शर्मा, 8 वर्षीय स्नेहल सोनी क्यूट साचु एवं विनय शर्मा ने अपने अनेकों भजनों से श्याम प्रेमियों को देर रात तक झुमाया। जिसमें आयो फागुन को मिलो..... चलो जी चलो खाटू चाला..... बाबा श्याम को आयो मेलो.... चलो जी हम सब मस्ती करा जैसे आने को भजनों पर श्याम प्रेमियों ने जमकर झूम। मौके पर समाज सेवी मुन्ना सिंह एवं समाजसेवी का निशी पांडे ने आयोजक मंडली को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी साथ ही कहा कि बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रहे और वह सभी का कल्याण करें। मौके पर सदर विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, समाजसेवी मुन्ना सिंह, समाजसेविका निशी पांडे एवं सीसीएल के सेवानिवृत्त जीएम नीरज कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद हुए। सभी ने बाबा का ज्योत लेकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments
Post a Comment