Subscribe Us

Breaking News

सेवा भारती ने लगातार निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

 

लोहरदगा : सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे लगातार 93 वें सप्ताह रविवार को सुबह से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं डॉ कुमुद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किए. इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 38 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच करा कर लाभान्वित हुए. डॉ कुमुद ने कहा की लोगों को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य चेकअप कराते रहना चाहिए. होली में केमिकल युक्त रंग का प्रयोग ना करें, इससे शरीर पर कई बीमारियां उत्पन्न हो सकती है. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानव का सेवा करना ही हम सभी का पहला कर्तव्य है और हम सभी एक दूसरे के पूरक है जिससे कि समय-समय पर एक दूसरे का सहयोग कर कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल एवं सहसचिव संजय चौधरी ने कहा कि 1 जून 2022 से निरंतर चल रहे प्रत्येक साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना चेकअप करा कर संतुष्ट हैं. यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को एक घंटे के लिए लगाई जाती है, जहाँ लोगों शुगर, बी.पी., ऑक्सीजन लेबल, वजन, हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए डॉक्टर से परामर्श भी लेते हैं. अंत में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, संजय चौधरी, सुबोध महतो, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, अतुल सर्राफ, तपेश्वर अग्रवाल, गोपाल महतो, अंजलि सर्राफ, शिमला देवी, संध्या अग्रवाल, सुरेंद्र महतो, संगीता देवी, नारायण साहू, अनिल वर्मा, रमेश शर्मा, अनिल साहू, माधुरी देवी, राजकुमार महतो, डोमन चंद्रकर्मकार, उदय कास्यंकार, ममता कुमारी, प्रभु दयाल साहू, राम लखन साहू, कृष्ण प्रसाद, देवनारायण प्रसाद आदि थे.

No comments